Recent Topic

10/recent/ticker-posts

अमेरिका और हम

किससे मुकाबला करने निकले हो, पहले अपनी गिरेबां में भी झाको। करके सिर्फ बाते बड़ी, तुम अपनी तयारी भी करो..






अमेरिका और हम 


किससे मुकाबला करने निकले हो,पहले अपनी गिरेबां में भी झाको। करके सिर्फ बाते बड़ी, 
तुम अपनी तयारी भी करो.. 



खुद को  तुमको करना पड़ेगा,कितना ज्यादा ही तैयार,उड़ान ऐसी ही  ना ली जाती ,हवा में चला के ही बाण.. 



उठ के पहले नहाके आओ,जाती वाद को नष्ट कराओ,हर किसी को दो शिक्षा,तुम्हारे भक्तो को न भिक्षा,
महिलाओको आगे करके,हर घर की उम्मीद बढ़ाओ,

खुद को भी विज्ञानी शिक्षा दो,और तुम्हारे चैलो को भी,
नाक न कटाओ हम सब की तुम,राम के नाम से तो सुधरो तुम,झूठा तुम भगवन को बनाते,नाम लेकर दुसरोको चिढ़ाते।।



क्या सबकोही तुम मुर्ख समझते,खुदको कंपेर बाजु वाले से करते,खुद के मन के अंदर झाको,चुल्लू भर पानी लेके भागो।।


शर्म न दिलाओ देश की खाके,दूसरोके देश को भी अपना बनाओ,तुमने बड़ा कोई तीर नहीं मारा,फ़ोकट में ही तो हे मिला। . 


कुछ आस तुम अपनी माँ की भी सुन,पहले अपनी तैयारी पूरी करो। .. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();