केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे इस बारे जानकारी खुद उन्हीके बेटे चिराग पासवान ने ट्विटर पर दी हे
पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2020
Miss you Papa... pic.twitter.com/Qc9wF6Jl6Z
आपको बता दे की केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान लम्बे समय से बीमार चल रहे थे, उनका का जाना समूचे बिहार में नए सियासी गटबंधन को जन्म दे सकता हे इसमें दोहरे नहीं हे. देखना अच्छा रहेगा के बिहार में इलेक्शन के दौर में उनके बेटे कोंसी चाल चलते हे, या फिर वही किसी चाल का शिकार हो जाते हे|
राहुल गाँधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा
रामविलास पासवान जी के असमय निधन का समाचार दुखद है। ग़रीब-दलित वर्ग ने आज अपनी एक बुलंद राजनैतिक आवाज़ खो दी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 8, 2020
उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएँ।
0 टिप्पणियाँ