Recent Topic

10/recent/ticker-posts

९ बजे ९ मिनट को युथ में बनाया हथियार

 

९ बजे ९ मिनट को युथ में बनाया हथियार


बता दे की अब भारत का युवा बैठने वाला नहीं हे, नेताओ के युथ को बहलाने के जुमलोके दिन अब चले गए हे, अभी  जाग गया हे और अपने हक़ की लड़ाई लड़ने को  तैयार हे. इसी दौर में कल रात भारत के युवाओंए  मिनट कैंपेन को सक्सेस्स्फुल्ली चलाया, यही नहीं उसे ट्विटर पे भी नंबर वन पे ट्रेंड भी कराया। 


९ बजे ९ मिनट को युथ में बनाया हथियार


देशभर में बढ़ती बेरोजगारी और निजीकरण के मुद्दे को लेकर नौजवानों ने एक बार फिर अपनी एकजुटता दिखाई है। आज यानी 9 सितंबर की रात ठीक 9 बजे 9 मिनट तक देशभर के युवाओं ने घर की लाइटें बंद करके टॉर्च, मोमबत्ती और दीया जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा एकजुट होकर छात्रों ने केंद्र की मोदी सरकार और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ नारेबाजी भी है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के ट्विटर के माध्यम से छात्रों और युवाओं ने मुहिम चला रखी है और इस दौरान ट्विटर के टॉप ट्रेडिंग पर छाया रहा। मुहिम में हिस्सा लेने वाले छात्रों ने सोशल मीडिया पर नारा दिया कि उठो युवाओ ललकार दो, कहो सरकार से रोजगार दो.


अब देखने वाली बात है की मोदी सरकार की नींद कब खुलती हे, उनकी सुनहरी सपनो से. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();