Recent Topic

10/recent/ticker-posts

उमर खालिद को UAPA के तहत किया गया गिरफ्तार, जाने क्या प्रतिक्रिया आयी

उमर खालिद को UAPA के तहत किया गया गिरफ्तार, जाने क्या प्रतिक्रिया आयी
Courtesy - Twitter


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को दिल्ली दंगों के सिलसिले में उमर खालिद को गिरफ्तार किया। यूएपीए की धारा 13, 16, 17, 18 और आईपीसी की कई धाराओं के तहत राजद्रोह, साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी सहित कई मामले दर्ज किये गए है। 

पुलिस ने दिल्ली दंगों के दौरान खालिद के खिलाफ “महत्वपूर्ण सबूत” पाए जाने का दावा किया, लेकिन यही दावा पुलिस ने लोगो के सामने नहीं लाया इसी लिए लोगो के दिल में गुस्सा हे, जब की दूसरी और गोली मरो सालो को ऑन विडियो कहने वाले कपिल मिश्र पुलिस की गिरफ़्तारीसे बाहर हे इसी लिए लोग अपना गुस्सा एवं भड़ास ट्विटर पर शेयर कर रहे है|

जाने इस पर लोगोने क्या प्रतिक्रिया दी, 

वरिष्ट सुप्रीमकोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी - 


 

शशि थरूर 


अरफा खानम शेरवानी 

 

सादिक अनवर (रैंडम ट्विटर हँडल) 

 


बासिसलाम (रैंडम ट्विटर हँडल) 
 

रोहन पांडे (रैंडम ट्विटर हँडल) 

 विजय राजपूत 
(रैंडम ट्विटर हँडल) 


 
सिलाम इन्फोमेश इंडिया (रैंडम ट्विटर हँडल) 

 
Engin Altan Düzyatan (रैंडम ट्विटर हँडल) 

 
मोहमद हबीब उर रहमान (रैंडम ट्विटर हँडल) 

 


ट्विट्टर पर दिए गए कमेंट ट्विटर हँडल के निजी विचार हे, हमारा काम आपको सजग करना हे की, आप अपने सद्बिधि से इनको जाच कर विश्वास करे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();